सोशल मीडिया के लिए रील बनाने वाले कुछ युवा मां गंगा की आस्था को लगा रहे हैं ठेस

(पौड़ी गढ़वाल)

यमकेश्वर (कुमार रजनीश)/

धर्म और संस्कृति की पहचान विश्व स्तर पर पहुंचाने वाले महान ऋषि/मुनियों की तपस्या तथा साधना को नई पीढ़ी के कुछ युवा धब्बा लगाने के काम कर रहे हैं। देखने में आया है कि जिस गंगा तट पर श्रद्धालु मंत्र साधना, स्नान, दान और पूजा पाठ के लिए आते हैं वहां आज की कुछ तथाकथित युवा पीढ़ी खुलेआम मिशन मर्यादा का उल्लंघन करते हुए अर्धनग्न नाच प्रदर्शन कर रील बनाने में व्यस्त है। जिससे मां गंगा की अस्मिता और तीर्थनगरी की आस्था को ठेस पहुंच रही है।

पौड़ी जिले के यमेश्वर विधानसभा स्थित थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्रांतर्गत पौड़ी जिलाधिकारी कैंप कार्यालय के पास कुछ युवा एक युवती के साथ गंगा तट पर पहुंचे और अर्धनग्न नृत्य का विडियो बनाते दिखे। जो भी इन लोगों को देख रहा था वह गंगा तट पर इस तरह की हरकत पर नाराज दिखा। युवती आराम से गंगा के तट पर कई तरह के दृश्यों को कैमरे में क़ैद कैद करा रही थी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!