वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया नीलकंठ मंदिर और पैदल मार्ग का निरीक्षण
पौड़ी गढ़वाल
(कुमार रजनीश)/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे शिवरात्रि पर्व पर नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले शिवभक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए श्री नीलकण्ठ महादेव मंदिर तथा पैदल यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तथा पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व में अधिक भीड़-भाड़ के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्रांतर्गत गरूड़चट्टी, बागखाला, पीपलकोटी, जिला पंचायत पार्किग, वाहन पार्किंग तथा मन्दिर परिसर आदि क्षेत्र का एल जायजा लिया। उन्होंने यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए जिला पंचायत से सामंजस्य बनाने तथा नीलकण्ठ महादेव मन्दिर आने वाले शिवभक्तों की सुविधा के लिए बेहतर पार्किंग व्यवस्था बनाने, पैदल यात्रा मार्ग पर शिवभक्तों के लिये पेयजल की व्यवस्था करने तथा पार्वती मन्दिर से नीलकण्ठ मन्दिर तक पैदल ढलान वाले रास्ते पर जगह जगह पर बैरियर लगाने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीनगर व प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण झूला सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जिससे महाशिवरात्रि पर आने वाले शिवभक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो।