ग्यारह अप्रैल को जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(उत्तराखंड)
ऋषिकेश, (कुमार रजनीश)/
आगामी ग्यारह अप्रैल को ऋषिकेश में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर उत्तराखंड भाजपा काफी उत्साहित नजर आ रही है। सोमवार सुबह अचानक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीर्थनगरी ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल खेल मैदान में पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्यारह अप्रैल को होने वाली रैली/जनसभा स्थल पर भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा से कोई मुकाबला नहीं कर सकता है मतदाताओं में भाजपा के प्रति रुझान देखा जा रहा है। अब जनता ने भाजपा के पक्ष में चुनाव अब अपने हाथों में ले लिया है। जिसको देखते हुए भाजपा उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भारी बहुमत से जीत दर्ज कराएगी।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट, निवर्तमान महापौर अनीता ममगाई, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिला महामंत्री महिला मोर्चा अनीता प्रधान, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा निर्मला उनियाल, माधवी गुप्ता, निवर्तमान पार्षद विकास तेवतिया, शिवकुमार गौतम, वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र अग्रवाल, इंद्र कुमार गोदवानी, रिंकी राणा जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, पुष्पा ध्यानी, रोमा सहगल आदि शामिल रहे।