आजतक ने जनता से जाना लोकसभा चुनाव का राजतिलक मूड

(उत्तराखंड)

ऋषिकेश/
लोकसभा चुनाव में जनता की नब्ज़ टटोलने के लिए आजतक की टीम देश के 100 लोकसभा सीटों के दौरे के लिए निकल चुकी है। जिसका मकसद दर्शकों के सामने कुछ अलग और सच दिखाना है। इसी कड़ी में जनता का चुनावी मूड जानने के लिए आजतक की एंकर अपनी टीम के साथ उत्तराखंड की तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचीं।

दोपहर लगभग 12 बजे आजतक टीम का हेलिकाप्टर ऋषिकेश स्थित पंडित ललित मोहन शर्मा डिग्री कॉलेज के खेल मैदान पहुंचा। जहां एंकर अंजना ओम कश्यप ने छात्र छात्राओं सहित जनता से चुनावी चर्चा की। इस दौरान अंजना ओम कश्यप के सामने लोगों ने बड़ी बेबाकी से अपने सवाल रखे और उसका जवाब भी जानना चाहा।

मैदान पर मौजूद दर्शकों का एक धड़ा बीजेपी और पीएम मोदी जबकि दूसरा धड़ा कांग्रेस के पक्ष में खड़ा दिखाई दिया। हालांकि ग्राउंड पर मौजूद जनता ने “आपका नेता कैसा हो” इस सवाल का जवाब बड़ी ही बेबाकी से दिया। उनका कहना था कि उन्हें वही नेता चाहिए जो ज़मीन से जुड़ा हो और ज़मीनी स्तर पर काम करे। क्योंकि कई नेता ऐसे होते हैं जो सिर्फ चुनाव के समय ही दिखाई देते हैं। इस दौरान स्थानीय मुद्दों पर भी खासी बहस रही, वहीं ग्राउंड पर मौजूद छात्रों ने देश और जिले के विकास-शिक्षा को लेकर अपनी राय भी रखी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!