मां पावकी देवी के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर एकजुट हुए ग्रामीण, जुटाई जायेगी सहयोग राशी

(उत्तराखंड)

ऋषिकेश, (कुमार रजनीश)/

टिहरी जिले के नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत दोगी पट्टी की सिद्ध पीठ मां पावकी देवी मंदिर निर्माण को लेकर स्थानीय निवासियों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें करोड़ो रुपए की लागत से निर्मित होने वाले मंदिर निर्माण को लेकर दानी दाताओं ने सहयोग राशी भेंट की। आईएसबीटी मार्ग पर स्थित एक होटल में अयोजित बैठक में ग्राम वासियों ने मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा करी। इस अवसर पर मां पावकी देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष जगवीर सिंह जेठुडी ने बताया कि आगामी 24 अक्टूबर को माता पावकी देवी मंदिर का शिलान्यास किया जाना है जिसके चलते मंदिर निर्माण के लिए धन की आवश्यकता है। जिसको देखते हुए बड़ी संख्या में मां पावकी देवी मंदिर से जुड़े धर्म ओर आस्थावान श्रद्धालु आगे आकर दान कर रहे है। इस अवसर पर मंदिर निर्माण को लेकर दान राशी एकत्र करने के लिए टीमों का गठन किया गया जो धर्मावलंबियों से सहयोग राशी एकत्र कर मंदिर निर्माण में सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। वही इस अवसर पर आयोजित बैठक में चौहान टूरिस्ट बस सर्विस ब्यासी के मेघा सिंह चौहान ने एक लाख एक हजार रुपए, डब्बल सिंह जेठूडी ने इक्यावन हजार रूपए और कुंवर सिंह रावत द्वारा इकसठ हजार रुपए दान स्वरूप दिया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!