दिल्ली में आयोजित 14वें नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में उत्तराखंड को मिला नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर ऑफ इंडिया अवॉर्ड

(उत्तराखंड)

ऋषिकेश/, (कुमार रजनीश)/
दिल्ली में आयोजित नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में उत्तराखंड के तीर्थनगरी ऋषिकेश से यशवंत सिंह, विजय सिंह बिष्ट, ललित जोशी और अभिषेक रावत द्वारा उत्तराखंड के भोज्य पदार्थों को प्रमोट करते हुए स्टॉल लगाने पर इंडिया के नेशनल कार्पोरेट हेड संजय खजूरिया द्वारा उत्तराखंड नम्बर वन स्टार का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

दिल्ली में बीते 14 और 15 दिसम्बर को आयोजित दो दिवसीय 14वें नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में उत्तराखंड के व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया था। जिसमें उत्तराखंड के व्यंजनों की धूम मची रही। इस फेस्टिवल का आयोजन नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर आफ़ इंडिया (nasvi) के द्वारा किया गया था। स्टॉल में झंगोरा की खीर, आलू का गुटका, भांग की चटनी, हरी चटनी, रायता, उड़द की दाल के पकोड़े और मिक्स पकोड़ी प्रमुख रहे।

फूड फेस्टिवल में उत्तराखंड से ऋषिकेश से प्रतिभाग करने पर नासवी स्टार मिलने पर ऋषिकेश स्थित एम्स रोड के वेंडर्स और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वेंडर अध्यक्ष यशवंत सिंह रावत और उनके साथियों का फूल मालाओं और पटाखे जलाकर और ढोल बजवाकर जोरदार स्वागत किया तथा Nasvi का धन्यवाद भी किया। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऋषिकेश के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विपिन पंत, संजय बिष्ट, सुरेंद्र सिंह नेगी, सुरेश गुप्ता, विनोद नाथ, रोमा सहगल, अरविंद हटवाल, अनिता प्रधान, रोशनी अग्रवाल, शशि राणा, मनवर नेगी और समस्त दुकानदार रेहड़ी पटरी ठेली वाले शामिल हुए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!