स्थानीय व्यक्ति पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए परेशान लोग गंगा में जल समाधि देने पहुंचे: मचा हड़कंप
(उत्तराखंड)
ऋषिकेश/ (कुमार रजनीश)/
एक स्थानीय व्यक्ति पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ गंगा में जल समाधि लेने पहुंचा। इसी दौरान आसपास के लोगों ने भी उक्त परिवार की बात का समर्थन करते हुए गंगा में उतर कर जल समाधि देने का निर्णय लिया। देर रात मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद सभी लोग गंगा से बाहर निकले।
कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत स्ट्रडिया फैक्ट्री के सामने गली नंबर 6 और 8 में रहने वाले लगभग 40 परिवार के सदस्यों और विक्की वर्मा ने विपिन नाम के एक स्थानीय व्यक्ति पर उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान करने का आरोप लगाते हुए बताया कि वह बीते लगभग 50 वर्षो से निवास कर रहे हैं। और जब भी जर्जर हो चुके पुराने आवासों को ठीक कराने का प्रयास करते हैं तभी विपिन नाम का एक स्थानीय व्यक्ति स्थानीय प्रशासन और न्यायालय के माध्यम से उनके काम को बंद करवा देता है। जिससे स्थानीय जनता खासी परेशान हैं। जिस पर स्थानीय जनता ने परेशान होकर जल समाधि देने का निर्णय लिया है। और कहा कि यदि उनके उत्पीड़न को तत्काल बंद नहीं कराया गया तो वह गंगा में जल समाधि देने को विवश हो जायेंगे। मंगलवार बीती शाम से ही सभी लोग गंगा में जल समाधि देने के लिए डटे रहे लेकिन स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी देर रात मौके पर पहुंचे और घंटो मशक्क्त के बाद लोगो का गुस्सा शांत कराया। और पंद्रह दिनों में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद सभी लोगों का गुस्सा शांत हुआ। वहीं पीड़ित लोगों ने कहा कि यदि पंद्रह दिनों में प्रशासन की ओर से उनकी समस्या का लिखित समाधान नहीं किया गया तो पीड़ित लोग सामूहिक रूप से जल समाधि देने को विवश हो जायेंगे जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन और विपिन नाम के व्यक्ति की होगी।