वॉटर पार्क का पुस्ता टूटा, बड़ा हादसा होने से टला
(उत्तराखंड)
डोईवाला, (कुमार रजनीश)/
जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, लोग गर्मी से राहत पाने के लिए वॉटर पार्कों की तरफ दौड़ लगाने लगें हैं। डोईवाला के लच्छीवाला स्थित वॉटर नेचर पार्क में भारी संख्या में पर्यटक गर्मी से राहत पाने के लिए पहुंच रहे हैं। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए वन विभाग द्वारा नेचर पार्क में वॉटर पार्क को लाखों रुपए खर्च कर तैयार किया गया है जिससे यहां आने वाले पर्यटक स्विमिंग पूल का लुफ्त उठा सके। लेकिन जब वॉटर नेचर पार्क में तमाम पर्यटकों की भीड़ वॉटर पार्क में लुफ्त उठा रही थी तभी अचानक वॉटर पार्क का एक बड़ा पुस्ता भरभरा कर गिर गया। जिससे वॉटर पार्क में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान पर्यटक गर्मी से राहत पाने के लिए वॉटर पार्क के अंदर मौजूद थे। गनीमत रही कि इस दौरान पर्यटकों को कोई चोट नहीं पहुंची और बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। वॉटर नेचर पार्क के कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर पुस्ते के आसपास आवाजही बंद करा दी। वहीं पर्यटकों ने पुस्ता निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग करी है।