सहस्रताल ट्रैक पर फंसे ट्रेकरों को निकालने में जुटी एसडीआरएफ की टीम

(उत्तराखंड)

उत्तरकाशी/ (कुमार रजनीश)/
सहस्त्रताल ट्रेक पर फंसे ट्रेकरों को निकालने के लिए वायु सेना के दो हेलीकाप्टरो और एसडीआरएफ की टीम ने अहम भूमिका निभाते हुए लगभग आठ ट्रेकरों को सुरक्षित निकाल लिया है। जबकि अन्य ट्रेकरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। तथा दो शव भी बरामद कर लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी ट्रैकर बेंगलूर कर्नाटक के हैं।

रेस्क्यू करते हुए एसडीआरएफ की टीम ने लगभग आठ ट्रैकरों को सकुशल रेस्क्यू कर नटीन गांव, तहसील भटवाड़ी उत्तरकाशी पहुँचा दिया था। जहां से सभी ट्रेकरों को देहरादून स्थित सहस्त्रधारा हेलीपैड में मौजूद एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में सफल रेस्क्यू ऑपरेशन कर पहुंचा दिया गया है। ट्रेकरों में सौम्या उम्र 37वर्ष पत्नी विवेक, विनय उम्र 47वर्ष पुत्र कृष्णमूर्ति, शिव ज्योति, सुधाकर उम्र 64वर्ष पुत्र बीएस नायडू, स्मृति उम्र 40वर्ष पत्नी गुरुराज, सीना उम्र 48वर्ष शामिल थे। और अन्य ट्रेकरों को सकुशल निकालने में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। वही सभी ट्रैकर बेंगलूर कर्नाटक के बताए गए हैं।

जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ0मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि सहस्रताल ट्रैक में फंसे ट्रेकरो की जानकारी मिलते ही वन विभाग, एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भेज दिया गया था। जिन्होने सिल्ला गांव और बुढ़ाकेदार की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और ट्रैक में फंसे ट्रेकरों को सकुशल खोज कर भटवाड़ी पहुंचा दिया गया। जहां से ट्रेकरों को वायु सेना के हैली हेलीकाप्टर से देहरादून स्थित सहस्त्रधारा हैलीपैड पर उतार दिया गया है। अन्य ट्रेकरों का भी रेस्क्यू किया जा रहा है जिन्हे शीघ्र निकाल कर देहरादून स्थित सहस्त्रधारा हैलीपैड पर पहुंचा दिया जायेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!