माता सुरकंडा देवी डोली दिव्य दरबार को कोई बंद नहीं करा सकता: पंडित अजय बिजल्वाण
(उत्तराखंड)
ऋषिकेश, (कुमार रजनीश)/
सुरकंडा देव डोली को लेकर उठ रहे सवालों पर पंडित अजय बिजल्वाण ने कहा कि वह भक्तों की आस्था के अनुसार मां सुरकंडा देवी की उपासना कर माता के आदेशानुसार डोली को नचाते है। ऐसे में उनकी डोली के विषय में टिप्पणी करना गलत है। साथ ही उन्होंने उक्त डोली को विदेश में भी नचाने की बात कही।
मुनी की रेती क्षेत्रांतर्गत ढालवाला स्थित मां सुरकंडा देवी डोली दिव्य दरबार के संचालक पंडित अजय बिजल्वाण ने कहा कि बीते रोज सोशल मीडिया पर उनके दरबार को लेकर कुछ टिप्पणी करी गई थी। साथ ही डोली को लेकर कई तरह की बात कही गई जो खेदजनक है। किसी को भी किसी के निजी पूजापाठ पद्धति पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। वहीं अजय बिजल्वाण ने कहा कि माता सुरकंडा देवी मंदिर समिति द्वारा जिस तरह से उनके दरबार के विषय में कहा जा रहा है वह गलत है। मंदिर समिति को किसी भी दूसरे के मंदिर या दरबार के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है।
वहीं उन्होंने कहा कि उनके माता के दरबार को बंद करवाने की जो बात कह रहे है वह उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने दरबार में माता के आदेशानुसार डोली को नचाते रहेंगे। वहीं अब वह विदेशों में भी भक्तो के लिए मां सुरकंडा देवी डोली दिव्य दरबार भी लगायेगे।