ऋषिकेश में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, भरत मंदिर स्कूल सोसाइटी को नोटिस जारी कर किया अवैध निर्माण को ध्वस्त
(उत्तराखंड)
ऋषिकेश, (कुमार रजनीश)/
तीर्थनगरी ऋषिकेश में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई हुई है जिसके चलते प्राधिकरण द्वारा श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान परिसर से सटी लगभग 23 दुकानों को अवैध बताते हुए जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के पीठासीन अधिकारी ऋषिकेश कार्यालय पत्रांक संख्या 2841 दिनांक 10/12/24 के माध्यम से योजित वाद संख्या नो0/ऋषिकेश/ 135/ 2017/18 मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण बनाम प्रबंधक/ललित जिंदल, भरत मंदिर स्कूल सोसाइटी निकट/अपोजिट पेरामेक्स अपार्टमेंट गंगानगर ऋषिकेश में ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए थे। जिसमें ध्वस्तीकरण की दिनांक 12/12/2024 तय की गई थी लेकिन किसी कारणवश ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं हो सकी थी। जिसके चलते शनिवार को दुबारा से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई जिसमें शांति व्यवस्था बनाने के लिए आसपास के थानों से भारी पुलिस बल को बुलाकर तैनात किया गया और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए लगभग 23 दुकानों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान भरत मंदिर स्कूल सोसाइटी से कोई भी व्यक्ति मौके पर नहीं पहुंचा महज मौके पर ललित जिंदल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सामाजिक कार्यकर्ता जयेंद्र रमोला ही पहुंचे और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर रोष जताया। इसके बावजूद भी भरत मंदिर स्कूल सोसाइटी से कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौके पर नहीं दिखाई दिया।