गुंजन पत्रिका के विमोचन के साथ ही पत्रकार हुए सम्मानित

(उत्तराखंड)

ऋषिकेश, (कुमार रजनीश)/
पत्रकारिता के बदलते स्वरूप को बच्चों को अवगत कराते हुए जाती राम अग्रवाल सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें पत्रकारिता के सफर और पत्रकारिता से समाज का सरोकार विषय पर चर्चा की गई।
लाला जातीराम अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर रेलवे रोड ऋषिकेश में क्षेत्र के पत्रकारों को आमंत्रित किया गया। समारोह का शुभारंभ ऋषिकेश के वरिष्ठ पत्रकारों और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सह प्रदेश निरीक्षक विनोद रावत, व्यवस्थापक दीपक तायल, अध्यक्ष हर गोपाल, सह व्यवस्थापक शैलेंद्र अग्रवाल, सदस्य जितेंद्र आंनद, अतुल जैन, अभिनव कुमार, प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही हस्त लिखित पुस्तक गुंजन का भी विमोचन किया गया।

इस अवसर पर ऋषिकेश के वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश के प्रधानाचार्य, व्यवस्थापक, अध्यक्ष, शिक्षक शिक्षिकाओं व अन्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज पत्रकारों को जो सम्मान दिया गया है वह पत्रकारिता जगत के लिए एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों में बच्चों को देश सेवा के साथ ही गुणवत्ता परक संस्कारवान शिक्षा दी जाती है। जिससे समाज में अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण हो। उन्होंने बताया कि आज सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर के शिक्षक और शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत से छात्र-छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में सबसे आ रहे हैं।

कार्यक्रम के मुख्यवक्ता सहप्रदेश निरीक्षक विनोद रावत ने कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था जितनी सुदृढ़ होगी वह उतनी ही बेहतर साबित होगी। उन्होंने इस अवसर पर छात्र छात्र छात्राओं को संस्कारवान बनते हुए बेहतर पढाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। जिससे वह आगे चलकर अपना अच्छा भविष्य तय कर सके।

इस अवसर पर राजीव खत्री, दुर्गेश मिश्रा, रजनीश कुमार, रणवीर सिंह, विनिता कुमार, दीपक सेमवाल, संजय शर्मा, खुशबू गौतम, मनोज रौतेला, सागर रस्तोगी, राजेश शर्मा, अमित कंडियाल, जितेंद्र, आलोक पंवार, जय कुमार, सुदीप, विनय पांडे, राजेंद्र भंडारी, सूरजमणी, दिनेश सिंह सुरियाल, रेखा भंडारी, मनोहर काला, मनीष अग्रवाल, राव शाहजाद, राव राशिद, हरीश भट्ट, संजय सिंह, रजत प्रताप, राजीव, गणेश रयाल, पंकज आदि पत्रकारों को सम्मानित किया गया। साथ ही इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन संजू शर्मा ने किया तथा विद्यालय से अर्पणा, निशा, मनमोहन, दिगम्बर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!