होटल होली विवासा में आयोजित हुआ फेस्टिवल लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन
(उत्तराखंड)
ऋषिकेश (कुमार रजनीश)/
देहरादून मार्ग स्थित तीर्थनगरी ऋषिकेश के होटल विवाशा में स्वभालंभी छोटे दुकानदारों को एक छत के नीचे लाकर उनको व उनके उत्पादों को न सिर्फ एक पहचान देने के लिए एक बाजार भी उपलब्ध कराया गया है।
देहरादून रोड स्थित होटल होली विवाशा में आयोजित चौथे फेस्टिव लाइफ स्टाइल एक्जीबिशन में विभिन्न राज्यों से आए विभिन्न विक्रेताओं ने अपने उत्पादों को ग्राहकों के लिए रखा, जिन्हे लोगो द्वारा न सिर्फ पसंद किया गया बल्कि बाहर से आए विक्रेताओं का हौसला भी बढ़ाया।
एग्जिवेशन की आयोजक सिमरन कोठारी खुराना ने बताया कि चौथे फेस्टिव लाइफ स्टाइल एक्जीबिशन में महिलाओ से जुड़े उत्पादों को प्राथमिकता दी गई है, जिनमे ज्वैलरी, रेडिमेड गारमेंट्स, सजावट के सामान सहित विभिन्न उत्पादों को प्राथमिकता के तौर पर ग्राहकों के लिए रखा गया है, जिन्हे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया गया है, वही उपभोक्ताओं का कहना था कि एक दिवसीय एक्जीबिशन से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा।