कृष्णा डायग्नोस्टिक लैब ऋषिकेश ने मनाई 5वीं वर्षगांठ

(उत्तराखंड)

ऋषिकेश, (कुमार रजनीश)/
कृष्णा डायग्नोस्टिक लैब ऋषिकेश की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर निःशुल्क रक्त जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में नीरजा गोयल, नुपुर गोयल, डॉ० काशमी शर्मा (एम०डी० पैथोलॉजी), जगदम्बा प्रसाद रयाल (फाउंडर कृष्णा डायग्नोसिस लैब), डॉ० देव आहूजा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर जगदम्बा प्रसाद रयाल (फाउंडर कृष्णा डायग्नोसिस लैब) ने बताया कि निशुल्क रक्त जांच शिविर में लगभग 200 से अधिक लोगों ने लाभ प्राप्त किया। उन्होंने जानकारी दी कि आगे भी भविष्य में इस प्रकार के निःशुल्क शिविर का आयोजन समय समय पर किया जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि कृष्णा डायग्नोस्टिक लैब ऋषिकेश की एकमात्र ऐसी लैब है जिसके 80% टेस्ट उन्हीं के यहां होते हैं। एम्स के मरीजों और सरकारी अस्पताल के मरीजों को विशेष रूप से 50% तक की छूट भी प्रदान की जाती है। जगदम्बा प्रसाद स्याल ने बताया है की गरीब मरीजों, कैंसर के मरीजों या अनाथ बच्चों या बुजुर्ग लोगों की रक्त जाँच के लिए बहुत कम शुल्क लिया जाता है तथा असहाय एवं निर्धन परिवार के मरीजों की जांच निःशुल्क होती है।

कैंप में रोहित सेमवाल, सागर बलूनी, शीतल, ऋतु, सोनी कपूर, राज किरन, विक्की जुनेजा, रोहित खेड़ा, लक्की एवं कुन्दन आदि में रक्त जांच शिविर में सहयोग प्रदान दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!