राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे लगे क्षतिग्रस्त साइन बोर्ड को हटाने की मांग
(उत्तराखंड)
देवप्रयाग, (कुमार रजनीश)/
राष्ट्रीय राजमार्ग -58 पर देवप्रयाग नगर पालिका द्वारा लगाया गया प्रवेश गेट बोर्ड पूरी तरह छतीग्रस्त होने पर निवर्तमान भूटली ग्राम प्रधान प्रशासक आशीष रणाकोटी ने कहा कि अगर समय रहते क्षतिग्रस्त साइन बोर्ड को नहीं हटाया गया तो कभी भी अप्रिय दुर्घटना हो सकती है।
आशीष रणाकोटी बताया कि उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोज हज़ारो गड़ियो का आवागमन बना रहता है ऐसे में दुर्घटना की संभावनाएं बनी हुई हैं। आशीष रणाकोटी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका देवप्रयाग और प्रशासक एसडीएम देवप्रयाग से माँग करी है कि शीघ्र क्षतिग्रस्त साइन बोर्ड को सही किया जाय ताकि दुर्घटना होने से रोका जा सके और किसी को जानमान की हानि न हो।