तहसील ऋषिकेश के खैरी कलां में ग्राम समाज की कई बीघा भूमि पर भू माफियाओं की नजर
(उत्तराखंड)
ऋषिकेश/
एक तरफ राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भूमाफियाओ पर कठोर कार्यवाही कर रहे है। वही दूसरी ओर ऋषिकेश के खैरी कलां मे भूमाफियाओ के हौसले बुलंद है, जिसने निर्मल आई अस्पताल के पास लगभग तीन बीघा ग्राम समाज की जमीन पर कब्ज़ा कर लिया, उक्त जमीन पर आम और कई फलदार पेड़ थे जिन्हे रातो रात काट कर गायब कर दिया गया है।
बीते वर्ष 2023 में खैरी में स्थिति खसरा नम्बर 00473 तथा खसरा नंबर 64/5 और 65/1 की भूमि को भूमाफियाओं द्वारा खुर्दबुर्द करने की शिकायत ऋषिकेश उपजिलाधिकारी तक पहुंचने के बाद तहसील प्रशासन की टीम ने मौका मुआयना भी किया था, लेकिन न तो वन विभाग, उद्यान विभाग और ना ही प्रशासन ने इस की सुध ली। जिसके चलते अब वही भूमाफिया फिर से उसी ग्राम समाज की भूमि पर रात के अँधेरे मे जेसीबी लगाकर सरकारी जमीन को कब्ज़ा जमा लिया है।
अब क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता आरपी सिंह ने उक्त ग्राम सभा की भूमि को सरकार में अधिग्रहित करते हुए जनहित में पार्क, सामुदायिक भवन आदि जनोपयोगी प्रोजेक्ट लगाने की मांग करी है। ऐसे मे उक्त भूमि का मामला अब मुख्यमंत्री द्वारा गठित एसआईटी मे जाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। जिससे भू माफियाओं से उक्त भूमि को बचाया जा सके।