यातायात पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराकर बचाई जान
(उत्तराखंड)
ऋषिकेश, (कुमार रजनीश)/
बीते रोज थाना मुनी की रेती क्षेत्रांतर्गत तपोवन तिराहे पर एक स्कूटी सवार युवती अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी थी बेहोश हो गई। मौके पर खड़े इण्टरसेप्टर वाहन में मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल युवती को अस्पताल में भर्ती करा कर मानवता की मिशाल कायम की।
जानकारी के अनुसार थाना मुनी की रेती क्षेत्रांतर्गत तपोवन तिराहे पर एक युवती प्रजापति नित्या भूपेन्द्र भाई पुत्री प्रजापति भूपेन्द्रभाई दयाभाई निवासी गुजरात अचानक चलती स्कूटी से गिर गयी तथा मौके पर ही बेहोश हो गयी मौके पर इण्टरसेप्टर वाहन मे नियुक्त पुलिस कर्मियो ने तत्काल नित्या उपरोक्त को आयुष्मान अस्पताल क्रिया योग आश्रम मे भर्ती कराया लेकिन युवती को होश न आने पर चिकित्सक ने अन्य अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जिसके बाद यातायात पुलिस कर्मियों ने युवती को निर्मल अस्पताल ऋषिकेश ले जाकर भर्ती कराया वहां भी युवती को होश न आने पर एम्स अस्पताल ऋषिकेश मे भर्ती कराया गया।
चिकित्सकों ने तत्काल युवती का उपचार शुरू किया पूरी रात अस्पताल में भर्ती रहने के बाद युवती को सुबह होश आया। जिसके बाद युवती नित्या के पिता भूपेन्द्र भाई दया भाई ने उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा तत्काल मिले सहयोग के लिये व्हट्सअप मैसेज के माध्यम से उपनिरीक्षक यातायात अनिल नेगी, कांस्टेबल गणेश, सुरेन्द्र, होमगार्ड प्रकाश का आभार व्यक्त किया।