छह जनवरी को मनाया जाएगा श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व और 29दिसंबर को आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
(उत्तराखंड)
ऋषिकेश, (कुमार रजनीश)/
दशम पिता श्री गुरु गोविंद जी महाराज का प्रकाश पर्व आगामी छह जनवरी को श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारे में मनाया जाएगा। जिसके अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा एक स्वास्थ्य और रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा डिजिटल रूप से निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। जानकारी देते हुए श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ऋषिकेश के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि आगामी छह जनवरी को दशम पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा जिसके उपलक्ष्य में 29 दिसंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य और रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं श्री बिंद्रा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र डिजिटल रूप से भेजे जा रहे हैं जिससे पर्यावरण की रक्षा की जा सके। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को लेकर 13 दिसंबर शुक्रवार को दोपहर 12बजे श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारे में बैठक का आयोजन किया जाएगा जिससे श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व और स्वास्थ्य शिविर को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विचार विमर्श किया जा सके।