उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में ससम्मान उत्तीर्ण मेधावी छात्र छात्राओं को भेजा शैक्षिक भ्रमण पर

(उत्तराखंड)

ऋषिकेश, (कुमार रजनीश)/
वर्ष 2024 मे उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल परीक्षा में ससम्मान सहित उत्तीर्ण मेधावी छात्र छात्राओं को नंदनी फाउंडेशन ऋषिकेश के द्वारा 6 दिसंबर से 12 दिसंबर 2024 तक सात दिवसीय निःशुल्क शैक्षणिक भ्रमण के लिए दिल्ली, जयपुर, आगरा, मथुरा, वृंदावन, भेजा गया।

नंदनी फाउंडेशन के अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि छात्र छात्राएं कक्षा से बाहर जाकर शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से प्रकृति और मनुष्य के सह- सम्बन्धों को बेहतर तरीक़े से समझने के साथ साथ सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, ऐतिहासिक धरोहर, दैवीय स्थलों का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। वहीं छात्र छात्राओं को विषयवस्तु से जोड़ना और उसमें विस्तार करना शैक्षिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने बताया कि फाउंडेशन समाज में गरीब कन्याओं के विवाह के साथ शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए कार्य करता है, साथ ही गरीब मेधावी छात्र छात्राओं को निशुल्क शैक्षणिक भ्रमण करवाता है जिसे पिछले वर्ष से शुरू किया गया है।
इस वर्ष 20 छात्र छात्राओं एवं उनके साथ चार शिक्षक संजीव कुमार उपाध्याय, श्रीमती सुशीला बड़थ्वाल, शकुंतला आर्य , राजीव कुमार को भी शैक्षिक भ्रमण पर भेजा गया है।

शैक्षिक भ्रमण रवाना करते हुए महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज, वरुण शर्मा, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, डाo सुनील दत्त थपलियाल, रंजन अंथवाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!