गुरुग्राम का युवक गंगा में नहाते हुए डूबा, एसडीआरएफ जुटी सर्च अभियान में
(उत्तराखंड)
ऋषिकेश, (कुमार रजनीश)/
गुरुग्राम से ऋषिकेश घूमने आए 50 लोगों के ग्रुप में से एक व्यक्ति नीम बीच पर नहाने के दौरान डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने गंगा में सर्च अभियान चलाया लेकिन युवक का पता नहीं चला।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि बीते रोज गुरुग्राम की ग्लोबल एश्योर कंपनी के लगभग 50 लोग तपोवन तथा ऋषिकेश के आसपास घूमने आए थे तथा थाना मुनी की रेती क्षेत्रांतर्गत तपोवन के अलोहा होटल में रुके थे। जिनमें से शुक्रवार को लगभग 10 व्यक्ति नीम बीच गंगा तट पर घूमने आए थे। इनमें से आकाश उम्र 27 वर्ष पुत्र मोहन निवासी देवली दिल्ली, मूल निवासी केरल गंगा में नहाते समय अचानक गंगा नदी में बह गया। जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस ने जल पुलिस व एसडीआरएफ टीम को दी जिन्होंने तत्काल गंगा तट पर पहुंच कर सर्चिंग अभियान चलाया। लेकिन डूबे युवक का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने डूबे युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।