उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी भूषण ने किया महासू देवता का दर्शन
(उत्तराखंड), हनोल/ (कुमार रजनीश)/
उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खण्डूडी भूषण ने हनोल स्थित प्रसिद्ध महासू देवता मंदिर में भगवान महासू के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने भगवान महासू देवता की पूजा अर्चना करते हुए प्रदेशवासियों के सुख सौभाग्य और खुशहाली की कामना करी।
इस अवसर पर मंदिर समिति द्वारा विधानसभा अध्यक्षा को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। हनोल पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने भी विधानसभा अध्यक्षा का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया और उन्हें क्षेत्रीय रीति-रिवाजों के अनुसार सम्मानित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्षा ने महासू देवता के मंदिर को भव्य बताते हुए कहा कि यह स्थान केवल धार्मिक दृष्टिकोण से ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह मंदिर जौनसार-बावर क्षेत्र की समृद्ध परंपराओं और लोक संस्कृति का प्रतीक है। यहां की सांस्कृतिक धरोहर बहुत समृद्ध है और यह देवता क्षेत्रीय लोगों की आस्था और विश्वास का केंद्र है। वहीं उन्होंने क्षेत्रीय संस्कृति, रीति-रिवाज और परंपराओं की सराहना करी। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति को सहेजने और बढ़ावा देने की दिशा में राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है।
ऋतु खण्डूडी भूषण ने मंदिर के विकास और क्षेत्रीय जनता की भलाई के लिए हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया। उन्होंने इस ऐतिहासिक स्थल के संरक्षण और इससे जुड़ी धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार के समर्थन की आवश्यकता पर भी जोर दिया।