छठ पूजा शुभकामना का होर्डिंग फाड़ने पर दिया उपजिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए दिया ज्ञापन

((उत्तराखंड)

ऋषिकेश/लक्ष्मण झूला (कुमार रजनीश)/

थाना लक्ष्मण झूला के सामने छठ पूजा शुभकामना संदेश वाला होर्डिंग फाड़ने पर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए सार्वजनिक छठ पूजा समिति स्वर्गाश्रम-लक्ष्मणझूला ने उपजिलाधिकारी यमकेश्वर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के ख़िलाफ़ कठोर करवाई की माँग करी है।

पौड़ी जिले के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्रांतर्गत छठ पूजा समिति से जुड़े लोग होर्डिंग फाड़ने के विरोध में क्षेत्र की अन्य छठ पूजा समितियों के साथ मिलकर पौड़ी जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय लक्ष्मण झूला पहुंचे और उपजिलाधिकारी यमकेश्वर चतर सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान सार्वजनिक छठ पूजा समिति स्वर्गाश्रम-लक्ष्मणझूला के सचिव शिवचंद्र राय ने बताया कि छठ पर्व से करोड़ों लोगो की आस्था जुड़ी है। ऐसे में हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ करना गलत है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान है ऐसे में छठी मैया से जुड़ा होर्डिंग फाड़ना गलत है। उन्होंने प्रशासन से मांग करी कि जिसने होर्डिंग फाड़ा है उसके खिलाफ ठोस करवाई की जानी चाहिए।

ज्ञापन देने वालों में छठ पूजन समिति ऋषिकेश के अध्यक्ष रामकृपाल गौतम और उपाध्यक्ष राजपाल ठाकुर, अनिल तिवारी, दीपक कुमार प्रजापति, दीनानाथ कुशवाह, आनंद प्रजापति, मनोज पासवान, दिलीप पासवान, सुनील पासवान, तिलेश्वर यादव, समाजसेवी इंदु देशवाल, बसंती जोशी, लक्ष्मण झूला व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, स्वामी शुभोदानन्द, शेखर कुमार, गगन नायक, सूरज पाल सहित अन्य शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!