स्पर्श हिमालय महोत्सव का हुआ समापन, कार्यक्रम में पहुंची विधानसभा अध्यक्षा श्रीमति खंडूरी

(उत्तराखंड)

देहरादून/ (कुमार रजनीश)/

स्पर्श हिमालय महोत्सव 2024 साहित्य संस्कृति एवं कला महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। जिसके समापन अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने लेखक गांव थानों पंहुचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
लेखक गांव में समापन सत्र के उद्धघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि गजेन्द्र शेखावत केन्द्रीय मन्त्री ,विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण विशिष्ट अतिथि , केन्द्रीय राज्य मन्त्री अजय टम्टा व कार्यक्रम संयोजक पूर्व केन्द्रीय मन्त्री डा०रमेश पोखरियाल निशंक व चिदानन्द सरस्वती मुनी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि यह महोत्सव साहित्य संस्कृति कला के क्षेत्र में कार्य करने वाले साहित्यकारों, लेखकों व कलाकारों को एक नयी दिशा देने का एतिहासिक प्रयास है। उत्तराखंड की धरती तो अनेक पौराणिक धर्म ग्रन्थों की जन्मस्थली रही है इस क्षेत्र में प्रत्येक युग में कवियों, लेखकों व विद्वानों व साहित्यकारों ने अपनी कालजयी रचनाओं से इस धरा को सदैव साहित्यक आधार प्रदान किया।

श्रीमती खण्डूडी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि लेखक गांव की कल्पना भी उत्तराखण्ड से ही प्रराम्भ हुयी है इस आयोजन को सफल बनाने तथा लेखक गांव की कल्पना को आगे भी मूर्तरुप देने के लिए डा० रमेश पोखरियाल निशंक का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। और कहा कि भविष्य में लेखक गांव ऐसा स्थल बनेगा जहां लेखकों को न केवल अपनी रचनात्मक लेखन शैली के लिए अनुकूल वातावरण मिलेगा बल्कि अपनी सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने का भी एक मंच मिलेगा। कार्यक्रम में विभिन्न लेखकों की पुस्तकों का विमोचन भी किया गया व अनेक लेखकों साहित्यकारों को अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया।

स्पर्श हिमालय महोत्सव 2024 के समापन सत्र में विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में आये सभी लेखकों साहित्यकारों व कलाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सन्तोष चोबे कुलाधिपति टैगोर विश्वविद्यालय, सन्तोष तनेजा अध्यक्ष संकल्प फाउंडेशन, डा०ऊषा झा, आरुषी निशंक निदेशक स्पर्श हिमालय फाउंडेशन आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!