देवभूमि उत्तराखंड में आयोजित होगा साहित्यिक सम्मेलन, जुटेंगे 62 देशों के साहित्य लेखक

देहरादून, (कुमार रजनीश)/
स्पर्श हिमालय के तत्वावधान में लेखक गाँव देहरादून एवं राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (NBT) द्वारा संयुक्त रूप से “साहित्य, संस्कृति एवं कला महोत्सव” का शुभारंभ किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य हिंदी एवं उत्तराखंड की स्थानीय भाषाओं की समृद्ध धरोहर को पुनर्जीवित करना और नई पीढ़ी को इस सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ना है।

विकास खंड डोईवाला के थानों गांव में एक लेखक गांव के रूप मे उत्तराखंड में साहित्य की गौरवशाली परंपरा विषय पर गहन चर्चा और विचार-विमर्श किया गया। जिसमें प्रमुख साहित्यकारों ओर लेखकों ने उत्तराखंड की समृद्ध साहित्यिक विरासत और उसके विकास पर अपने विचार साझा किए। साथ ही गढ़वाली और कुमाऊँनी कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कवियों ने अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर एक पत्रकार वार्ता में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ० रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बताया कि महान कवि एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेरणा से लेखक गांव की स्थापना की गई है। डॉ० निशंक ने कहा कि युवा लेखक की जिम्मेदारी संस्कृति को संवारने की है। डॉक्टर निशक ने बताया कि 25 अक्टूबर को लेखक महोत्सव उद्घाटन के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा उत्तराखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

साहित्य, संस्कृति एवं कला महोत्सव के अवसर पर लगभग 60 से अधिक देशों के लेखक तथा साहित्यकार महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां उनका उत्तराखंड की पारंपरिक लोक सांस्कृतिक परम्परा के साथ स्वागत किया जायेगा।

पत्रकार वार्ता के अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व शिक्षा निदेशक सविता मोहन, विधायक बृजभूषण गैरोला, डॉ राजेश नैथानी, पुरुषोत्तम डोभाल, रविन्द्र बेलवाल, अनिल अरोड़ा, राकेश डोभाल, विनीत मनवाल, अवतार सिंह, बालकिशन चमोली, अमित कुमार, प्रदीप त्यागी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!