नगर निगम ने चलाया स्वच्छता अभियान, काटा कबाड़ी का पचास हजार का चालान

(उत्तराखंड)

ऋषिकेश, (कुमार रजनीश)/
पूरे देश भर में चल रहे स्वछता पखवाड़े के तहत नगर निगम ऋषिकेश आयुक्त ने सड़कों के किनारे कूड़ा डालने और कूड़ा फैला कर सड़क अवरुद्ध करने पर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं शहर में कबाड़ का काम करने वालों को भी सड़क पर कबाड़ न फैलाने की चेतावनी दी है। जिसके चलते इंद्रानगर स्थित लीसा डिपो के पास कबाड़ का काम करने वाले शिराज कबाड़ी द्वारा सड़क पर कबाड़ फैलाने की शिकायत पर पचास हजार रुपए का चालान कर जुर्माना किया गया।

नगर निगम आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बीते 17 सितंबर से आगामी 2 अक्टूबर तक नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सड़कों पर कूड़ा डालने पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही कबाड़ का काम करने वालों को भी सड़क पर कबाड़ न फैलाने की चेतावनी दी गई है। वहीं उन्होंने कहा कि नगर निगम का आदेश न मानने पर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। साथ ही नगर निगम द्वारा प्रगति विहार मे सार्वजनिक सड़क पर भवन निर्माण सामग्री, मलबा फैलाने के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 2 भवन स्वामी/ठेकेदार मंगल सिंह पर 5000 हजार रुपए और आरएस रावत पर भी 5000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

नगर निगम आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बीते 17 सितंबर से आगामी 2 अक्टूबर तक पूरे देश भर में स्वछता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 17 सितंबर को वित्त मंत्री एंव शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने नगर निगम क्षेत्र में स्वछता पखवाड़े का शुभारंभ किया था। उन्होंने बताया कि कुछ कबाड़ का काम करने वालों ने सड़कों पर कबाड़ और बिल्डिंग मेटीरियल फैलाकर सड़क बाधित की गई है ऐसे लोगों के खिलाफ पिछले छह, सात महीनों में कार्रवाई कर चालान किए गए हैं। जिसके तहत सरकार को ढाई लाख से अधिक राजस्व चलानी कार्रवाई कर जमा कराया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!