स्वतंत्रता दिवस पर संस्था ने किया विद्यालय को इन्वर्टर भेंट
(उत्तराखंड)
ऋषिकेश, (कुमार रजनीश)/
नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत पर्वतीय विकास एवं लोक कल्याण संस्था ने बड़ीर विद्यालय को एक इनवर्टर भेंट करते हुए क्विज प्रतियोगिता में पास हुए छात्रों को पुरस्कृत किया। 78 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टिहरी जिले के ग्राम सभा बड़ीर अंतर्गत पर्वतीय विकास एवं लोक कल्याण संस्था के सौजन्य से स्कूल प्रबंधन को एक इनवर्टर उपहार स्वरूप भेंट किया गया। इस संबंध में विद्यालय प्रबंधन द्वारा संस्था के अध्यक्ष विक्रम सिंह राणा व सचिव गजेंद्र सिंह राणा को स्कूल में विद्युत आपूर्ति के अभाव के कारण पठन-पाठन में विद्यार्थियों को हो रहे समस्या से अवगत कराया था। जिस पर संस्था के अध्यक्ष व सचिव ने स्कूल के प्रधानाध्यापक जयवीर सिंह बघेल को आश्वासन दिया था। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्था के सौजन्य से स्कूल में जूनियर वर्ग व माध्यमिक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए क्विज कंपटीशन का भी आयोजन किया गया जिसमें दोनों वर्ग के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय व तृतीय नंबर पर आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए।इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में ग्राम सभा के सम्मानित प्रधान शरद सिंह राणा, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयवीर सिंह बघेल, जूनियर हाई स्कूल बड़ीर के प्रधानाध्यापक श्री बहुगुणा के प्रतिनिधि के तौर पर संस्था के सचिव गजेंद्र सिंह राणा, संस्था के प्रवक्ता विशाल सिंह राणा, कार्यालय प्रभारी दलबीर सिंह राणा और संस्था के सदस्य उपेंद्र राणा मौजूद थे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्था के सचिव ने विद्यालय प्रबंधन को इनवर्टर भेंट करते वक्त विभिन्न विद्यार्थियों को परितोषित प्रदान करने के साथ-साथ उक्त विद्यालय में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। तथा सभी अध्यापकों को विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण हेतु अपना सर्वोत्तम योगदान देने की बात कही गई। इस अवसर पर एमसी के अध्यक्षा श्रीमती कल्पना देवी मौजूद रही। विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद अभिभावकों, अध्यापकों व विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया गया।