निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वरिष्ठ पत्रकार नवल खाली उतरे चुनाव मैदान में : राजनेतिक दलों में मचा हड़कंप
(उत्तराखंड)
चमोली/ (कुमार रजनीश)
बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वरिष्ठ पत्रकार नवल खाली ने ताल ठोक कर राजनेतिक दलों के माथे पर लकीरें खिंचवा दी है। जिसको लेकर वरिष्ठ पत्रकार नवल खाली आगामी 21 जून को गोपेश्वर में अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे।
बीते काफी समय से बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निदान के लिए नवल खाली नीति माना, पोखरी, मसौली, जोशीमठ के दसोली गांव में पहुंच कर जनसमस्याओं के निदान के लिए प्रयास कर रहे हैं। वही उन्होंने उक्त समस्याओं को दूर करने के लिए विधानसभा स्तर पर दूर करने की बात कही जिस पर जनता ने उन पर विश्वास जताते हुए सभी राजनेतिक दलों से हटकर नवल खाली को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडने का आशीर्वाद दिया है। (नवल खाली: निर्दलीय प्रत्याशी, बद्रीनाथ उपचुनाव सीट)
निर्दलीय प्रत्याशी नवल खाली ने बताया कि उन्होंने जब बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में स्थित दर्जनों गावों का भ्रमण किया तो उन्हें कई समस्याओं से रूबरू होना पड़ा। उन्होने बताया कि आज भी गावों में जल जीवन मिशन के नाम पर किए गए करोड़ों रुपए खर्च के बाद भी पानी की भारी समस्या है। साथ ही अंबेडकर गावों में ग्रामीणों तक आवास योजना और शौचालय योजना का लाभ नहीं पहुंच पाया है। वहीं आज भी ग्रामीणों को टूटी सड़कों पर चलने को विवश होना पड़ रहा है। ऐसे में सही व्यक्ति का चुनावी कर समस्याओं का निदान किया जा सकता है जिसके लिए जनता को अब राजनेतिक दलों द्वारा किए जा रहे झूठे अश्वाशनो से बच कर परिवर्तन का विचार बनाना होगा।