एम्स ऋषिकेश में लगातार हो रहे प्रदर्शन के शोर से दबा मरीजों का दर्द
(उत्तराखंड)
ऋषिकेश/ (कुमार रजनीश)/
लगातार विवादों के चलते सुर्खियों में रहने वाले एम्स ऋषिकेश में मरीजों दर्द नारों की गूंज में दब कर रह गया है। लगातार एक के बाद एक विवादों के कारण एम्स का माहौल आंदोलन में तब्दील होता जा रहा है। जिसके चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बीते दिनों एम्स के दो डॉक्टर मेडिकल की परीक्षा में नकल कराने के आरोप में फंस गए थे। वहीं जिसके बाद एक महिला डॉक्टर के साथ नर्सिंग आफिसर द्वारा की गई छेड़छाड़ का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था नर्सिंग स्टॉफ दो चिकित्सकों के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर धरने पर बैठ गए। जिससे एम्स में स्वास्थ्य सेवा न होकर राजनेतिक माहौल पैदा हो गया। एम्स परिसर से धरना, प्रदर्शन और नारों की गूंज मरीजों की तकलीफों पर भारी पड़ती नजर आने लगी है और एम्स प्रशासन इसका समाधान निकालने के बजाय महज वार्ता करने में व्यस्त हैं। जिससे एम्स जैसे उच्च चिकित्सीय संस्थान की गरिमा राजनीति की भेट चढ़ती नजर आ रही है।