गाड़ी हटाने को लेकर पूर्व राज्य मंत्री और मेडिकल स्टोर संचालक के बीच हुई मारपीट
(उत्तराखंड)
ऋषिकेश/ (कुमार रजनीश)/
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री संदीप गुप्ता पर मेडिकल स्टोर संचालक विनोद जैन ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। जिसमें मेडिकल स्टोर संचालक तथा उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों पक्षों द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
जानकारी के अनुसार त्रिवेणी घाट चौक पर स्थित मेडिकल स्टोर संचालक विनोद जैन सुबह अपने बेटे के साथ मेडिकल स्टोर खोलने पहुंचे तो स्टोर के आगे एक गाड़ी खड़ी थी। जिसकी जानकारी करने पर उन्हें पता चला कि उनके मेडिकल स्टोर के सामने पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता और उनके भाई का होटल तथा ट्रैवल्स है जिनकी गाड़ी मेडिकल स्टोर के आगे खड़ी है। जिसके बारे में उन्होंने संदीप गुप्ता के होटल में पहुंच कर गाड़ी हटाने को कहा तो दोनों पक्षों के बीच विवाद बड़ गया इसी दौरान विनोद जैन का पुत्र विवाद शांत कराने पहुंच गया। विनोद जैन ने आरोप लगाया कि संदीप गुप्ता और उनके भाई आलोक ने उनके मेडिकल स्टोर के आगे से अपनी गाड़ी नहीं हटाई और ऑफिस का गेट बंद कर उसके और उनके पुत्र के साथ ड्राइवरों के साथ मिलकर लाठी डंडे से मारपीट करनी शुरू कर दी जिससे उनके पुत्र के सिर पर गंभीर चोट आई।
वही दूसरी ओर पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री संदीप गुप्ता ने मेडिकल स्टोर संचालक विनोद जैन के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर जान से मारने की धमकी देने और सोने का ब्रेसलेट छीनने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने तहरीर के साथ मेडिकल दिया है जिस पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी।