पचास किलो से अधिक अवैध डोडा पोस्त के साथ दो तस्कर दबोचे
(उत्तराखंड)
थत्यूड/टिहरी गढ़वाल (कुमार रजनीश)/
थाना थत्यूड पुलिस ने अवैध रूप से 50 किलो 970 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को धरदबोचा है। जिसकी बाजारी कीमत 2,54850/-रुपये आंकी गई है।
जिले में लगातार अवैध शराब तथा मादक पदार्थो की अवैध रूप से तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी चंबा के निर्देशन पर थाना थत्यूड पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों जुबैर उम्र 21वर्ष पुत्र निसार अहम निवासी ग्राम जाटोवाला तहसील छछरौली थाना छछरौली जिला यमुना नगर हरियाणा तथा हसनदीन उम्र 39 वर्ष पुत्र नूरदीन निवासी पलहोड़ी पोस्ट डालपुर थाना माजरा तहसील पोंटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश को चड़ोगीधार थाना थत्यूड़ के पास से धरदबोचा जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 26 किलो 760 ग्राम तथा 24 किलो 210 ग्राम (कुल 50 किलो 970 ग्राम) अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। जिसकी बाजारी कीमत 2,54850/-रुपये आंकी गई। जिसके सम्बन्ध में थाना थत्यूड में मु0अ0सं0 13/2024 अन्तर्गत धारा 8/15/60 NDPS ACT बनाम जुबैर आदि दर्ज कर लिया गया है। जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद कुमार, उ0नि0 अनिल भट्ट, उ0नि0 राहुल थापा, हे0का055 ना0पु0 मैराज आलम, हे0का0146 ना0पु0 अरुण शर्मा, कानि0314 ना0पु0 नरेश तोमर शामिल थे।