9 मई से प्रारंभ होगी चारधाम यात्रा, 2200 बसें देगी सेवाएं, 40प्रतिशत बसें चलेंगी लोकल मार्गो पर
(उत्तराखंड)
ऋषिकेश, (कुमार रजनीश)/
चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नवीन रमोला ने कहा कि नौ निजी मोटर कंपनियों से बना संयुक्त रोटेशन बीते 60 साल से चारधाम यात्रा में परिवहन सुविधाएं प्रदान करता आ रहा है। लेकिन बीते कुछ वर्षों से राज्य सरकार की बेरुखी के चलते परिवहन व्यवसाय को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि हरिद्वार से चारधाम यात्रा के दौरान डग्गामारी वाहन परिवहन व्यवसाय सहित राज्य को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे है। जिससे राज्य सरकार तथा पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित करने वाली परिवहन कंपनियों की छवि पर असर पड़ रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग करी कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले रजिस्ट्रेशन से लेकर बस ट्रांजिट कम्पाउंड की व्यवस्थाएं दुरुस्त करी जाए। जिससे यात्रा काल में परिवहन कंपनी और यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं उन्होंने बताया कि यात्राकाल में बस अड्डे के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता है जिसको देखते हुए चारधाम यात्रा काल में बस अड़े में स्थापित पुलिस चौकी को मुस्तैद रखा जाए।
उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को बसों की लाटरी निकाली जायेगी और 9 मई को चारधाम यात्रा को प्रारंभ कर दिया गया है। जिसके लिए संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने यात्रा व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया है। जिसके तहत 2200 बसें तैयार कर ली गई है जो यात्रा मार्ग पर चलेंगी। वहीं 40 प्रतिशत बसें लोकल रूट पर सेवाएं देती रहेंगी।
इस अवसर पर रोटेशन व्यवस्था समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय शास्त्री, सुधीर राय, बलवीर रौतेला, भोपाल सिंह नेगी, मनोज ध्यानी, मदन कोठारी, आशुतोष तिवाड़ी, भानु प्रताप गिरी, बंटी भाई आदि उपस्थित रहे।