लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने लगाया जरूरतमंदों के लिए महज पांच रुपए में भोजन सेवा काउंटर
(उत्तराखंड)
ऋषिकेश/ (कुमार रजनीश)
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा जरूरतमंद लोगों को रॉयल भोजन सेवा नाम से महज पांच रुपए में भोजन उपलब्ध कराने के लिए काउंटर शुरू कर दिया गया है।
क्लब के अध्यक्ष सुशील छाबड़ा ने बताया कि महंगाई के दौर में जरूरतमंद लोगों को होने वाली भोजन की दिक्कत को देखते हुए लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा शनिवार से हरिद्वार मार्ग पर जीवनी माई धर्मशाला के सामने रॉयल भोजन सेवा को प्रारंभ किया गया है। जिसके शुभारंभ पर दर्जनों लोगों ने पांच रुपए देकर भोजन सेवा का लाभ उठाया।
ला0 सुशील छाबड़ा ने बताया कि उक्त भोजन सेवा लगभग नब्बे दिनों तक लगातार चलाई जाएगी जिससे गरीब जरूरतमंद लोगों को आसानी से कम दाम महज पांच रुपए में भोजन मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि यह सेवा चार धाम यात्रा काल में भी लगातार जारी रहेगी जिससे बाहरी राज्यों से आने वाले जरूरतमंद तीर्थयात्री भी इसका लाभ उठाएंगे।
इस अवसर पर क्लब के लॉ0 ललित जिंदल, लॉ0 धीरज मखीजा, लॉ0 लवीश अग्रवाल, लॉ0 अभिनव गोयल, लॉ0 सुमित चोपड़ा, लॉ0 अंकुर अग्रवाल, लॉ0 गुड्डू सिंह, लॉ0 पुनीत गर्ग, लॉ0 किशन अग्रवाल, लॉ0 अतुल जैन, लॉ0 हरीश मेहता, लॉ0 हिमांशु अरोड़ा, लॉ0 पंकज चंदानी आदि पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।