विकास नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने नहीं किया मतदान

(उत्तराखंड)
(पौड़ी गढ़वाल) (यमकेश्वर/गंगा भोगपुर)/
(कुमार रजनीश)

ग्रामीणों का चुनाव बहिष्कार, मतदान केंद्र पर पसरा रहा सन्नाटा। महज एक ग्रामीण और नौ सरकारी कर्मचारियों ने किया मतदान।

पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के यमकेश्वर विधानसभा स्थित गंगा भोगपुर तल्ला और मल्ला गांव में ग्रामीणों द्वारा किया गया चुनाव बहिष्कार का असर देखने को मिला है। जिसके चलते ग्रामीणों ने मतदान नही किया। ग्रामीण डांडा मंडल क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर प्रशासन के रवेये से खासे नाराज दिखे।

1319 की जनसंख्या वाले गांव के ग्रामीणों ने मतदान नही किया। जिसके चलते चुनाव बूथ पर सन्नाटा पसरा रहा।विगत दिनों पौड़ी लोकसभा क्षेत्रांर्गत स्थित गंगा भोगपुर तल्ला और मल्ला के ग्रामीणों ने गांव की विभिन्न मांगो को लेकर चुनाव बहिष्कार की बात कही थी जिसके बाद प्रशासन ने लगभग 33 ग्रामीणों का शांति भंग मे नोटिस काट दिए गए। जिससे नाराज ग्रामीणों ने आज मतदान केंद्र पर न जाकर मतदान का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया और मतदान वाले दिन चुनाव बहिष्कार कर अपने दैनिक कार्यों को पूरा किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!