8 से 14 मार्च तक परमार्थ निकेतन आश्रम में आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह
(उत्तराखंड)
पौड़ी गढ़वाल, (स्वर्गाश्रम)
कुमार रजनीश/
परमार्थ निकेतन, अतुल्य भारत, पर्यटन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, आयुष मंत्रालय तथा भारत के सहयोग से अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ 8 मार्च से परमार्थ निकेतन आश्रम में किया जाएगा। जिसका आधिकारिक शुभारंभ 9मार्च को उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह तथा अतिथियों के सानिध्य में किया जाएगा। जिसमें लगभग 75 देशों के योग साधक प्रतिभाग करेंगे।
परमार्थ निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनी तथा साध्वी भगवती सरस्वती ने बताया कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह में विश्व के लगभग 75 राष्ट्रों के योग साधक शामिल होंगे। साथ ही 25 देशों से आए योगाचार्य अपनी योग विधाओं से योग साधकों को योग के माध्यम से समाज को जोड़ने का काम करेंगे। जिसके तहत एक सप्ताह तक 150 से अधिक कक्षाओं के माध्यम से योग की अनेक विधाओं का अभ्यास कराया जायेगा।
स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनी ने बताया कि योग सप्ताह के दौरान प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर, सूफी गायक रुना रिजवी, ड्रम वादक शिवमणि आदि कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। वहीं 16,17 और 18 मार्च को परमार्थ निकेतन आश्रम द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर किया जाएगा जिसमें ह्रदय रोग, छाती रोग तथा सामान्य रोग के विशेषज्ञ शामिल होंगे।