एम्स ऋषिकेश में लगातार हो रहे प्रदर्शन के शोर से दबा मरीजों का दर्द
(उत्तराखंड) ऋषिकेश/ (कुमार रजनीश)/ लगातार विवादों के चलते सुर्खियों में रहने वाले एम्स ऋषिकेश में मरीजों दर्द नारों की गूंज में दब कर रह गया है। लगातार एक के बाद एक विवादों के कारण एम्स का माहौल आंदोलन में तब्दील…