12 मई सुबह 6 बजे खुलेंगे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट

(टिहरी गढ़वाल)

नरेंद्रनगर/ (कुमार रजनीश)

श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में बसंत पंचमी के अवसर पर घोषित कर दी गई है। टिहरी रियासत के महाराजा मनुज्येंद्र शाह ने बताया कि श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को 6 बजे ब्रह्ममुहूर्त पर भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। श्री बद्रीविशाल के कपाट खोलने की तिथि दशकों से नरेंद्रनगर स्थित राजमहल की जाती रही है। वहीं टिहरी रियासत के महाराजा को बोलांदा बद्री के नाम से भी पुकारा जाता है जो हर वर्ष कपाट खोलने की तिथि को पंचांग देखकर घोषित करते हैं।

बसंत पंचमी के अवसर पर श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत द्वारा गाडू घड़ा (तेल कलश) नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में पहुंचाया गया है। जिसके बाद राजमहल में आगामी 25 अप्रैल को गाडू घड़ा के लिए तिलों का तेल पिरोकर कपाट खुलने से पूर्व श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचाया जायेगा। कपाट खुलने के बाद यह तेल कलश भगवान श्री बद्रीनाथ जी के नित्य अभिषेक मे इस्तेमाल किया जाएगा।

 

इस अवसर पर राजमहल में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम को लेकर महारानी माला राजलक्ष्मी, राजपुरोहित पंडित कृष्ण प्रसाद उनियाल, बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी भी मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!