हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार ने हरीश रावत को संन्यास लेने की दी सलाह
ऋषिकेश/
(कुमार रजनीश)/
हरिद्वार लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव रहे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि जिन्होंने बीते अपने कार्यकाल में कुछ काम ही नहीं किया वह दूसरों की कमियां गिनाकर अपनी कमियों को छिपा रहे हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को राजनीति से सन्यास लेने की सलाह भी दी और कहा कि हरीश रावत ग्यारह चुनाव हार चुके हैं अब बारहवी बार चुनाव हारेंगे।
तीर्थनगरी ऋषिकेश में जनसमर्थन और चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने पहुंचे हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार ने कैप्टन शहीद अमित ग्राम पहुंचकर जनता से भेंट करी और जनसमस्याएं सुनी इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को निदान करने का आश्वासन दिया।
वही उमेश कुमार ऋषिकेश शहर पहुंचे और देहरादून मार्ग पर चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया इस दौरान उमेश कुमार को मिलने वालों की भारी भीड़ देखने को मिली खास कर युवा वर्ग काफी उत्साहित दिखा। वहीं इस अवसर पर उमेश कुमार ने समर्थकों को अपने चुनाव चिन्ह केतली के माध्यम से चाय पीकर समर्थन करने की बात कही।