हरिद्वार लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया सांसद लापता होने का आरोप
(उत्तराखंड)
ऋषिकेश/ (कुमार रजनीश)
हरिद्वार से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर ऋषिकेश पहुंचे वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की जनता अपने दस साल से लापता सांसद और विकास को खोज रही है। जनता आज बदलाव चाहती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा से सांसद रहे रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्र में एचआरडी मंत्री रहते हुए एक स्कूल तक हरिद्वार की जनता को नहीं दिया है जबकि चाहते तो एक यूनिवर्सिटी दे सकते थे लेकिन नही दिया। उनकी पार्टी ने ही उनको नकारा घोषित कर दिया और आज पार्टी ने दो बार जितने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया तथा नया चेहरा ला दिया। वहीं पूर्व सांसद ने गोवर्धनपुर गांव को गोद लिया था लेकिन आज उस गांव की दशा दयनीय है जबकि पहले वह गांव सही था।
उन्होंने कहा कि पहले वाशिंग पाउडर निरमा आता था लेकिन आज वाशिंग पाउडर भाजपा आ गया है। जिन लोगों पर सीबीआई और ईडी की जांच चल रही थी वह आज भाजपा में शामिल हो गए हैं जिससे उनके ऊपर की जा रही जांच धीमी गति पर आ गई है। उन्होंने कहा कि वह और उनके पिता फक्कड़ है उनके पास ईडी आकर क्या करेगी। अगर ईडी आई तो वह लेकर क्या जायेगी कुछ देकर ही जायेगी। उन्होंने परिवार वाद पर कहा कि जो लोग हरीश रावत पर परिवार वाद का आरोप लगा है उन्हे अपने गिरेबान में भी झांकना चाहिए।