पच्चीस सालों से महिला विधायक चुने जाने पर भी नहीं सुधरी ग्रामीण महिलाओं की स्थित

ऋषिकेश, (यमकेश्वर)
यमकेश्वर विधानसभा में पच्चीस साल से लगातार महिला विधायक चुने जाने पर भी महिलाओं की समस्याओं का निदान नहीं हो पाया है। आज भी महिलाओं को अपनी बीमारी का ईलाज कराने के लिए लगभग चालीस किलोमीटर दूर ऋषिकेश आना पड़ता है। और यदि बरसात की बात कही जाए तो बीन नदी की भयावहता तथा गाड़ गदेरों की उफनता के कारण समस्या और भी विकट हो जाती है। जबकि सरकार ने क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्रों को तो बनाया है लेकिन वह सरकारी उदासीनता के चलते धूल फांकने को विवश है।

यमकेश्वर विधानसभा के मल्ला बनास में सरकार को गांव के दो समाजसेवियों आनंद सिंह बिष्ट और उमेद सिंह बिष्ट ने प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना के तहत सात हैक्टेयर भूमि स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण के लिए दान में दी थी जिस पर मातृत्व एव शिशु कल्याण उपकेंद्र का निर्माण कर लिया गया लेकिन कुछ ही समय बाद स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटक गया और महिलाओं को ईलाज के लिए ऋषिकेश जाने को विवश होना पड़ गया।
यमकेश्वर विधानसभा में बीते पच्चीस सालों से भाजपा की विधायक बनती आई है लेकिन क्षेत्र की महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल पाया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य चिकित्सा की दयनीय स्थिति के चलते ग्रामीण खासे परेशान हैं

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!