ऋषिकेश के बनखंडी में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट, कई हुए घायल
(उत्तराखंड) ऋषिकेश/
जहां आमजन होली के जश्न में मशगूल था वही दूसरी ओर कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत बनखंडी में ही दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई जिसमें जमकर लाठी डंडे चले और कुछ लोग घायल हो गए।
बीते रोज होली के अवसर पर बनखंडी में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर पहले गाली गलौच शुरू हुई, जिसके बाद मामला मारपीट तक जा पहुंचा वहीं कुछ ही देर में लाठी डंडे तक निकल गए और महिलाओं व बच्चों सहित बड़ो ने भी जमकर लाठी डंडे चलाए, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही जिस जगह मारपीट हुई वहां पुलिस के सीसी टीवी कैमरे तक लगे हुए हैं इसके बावजूद भी पुलिस मारपीट के दौरान घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाई जिससे मारपीट का मामला गंभीर स्थिति में पहुंच गया।