ईवीएम बैन करने की उठी मांग, महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
(हरिद्वार) कुमार रजनीश/
बहुजन क्रांति मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा से जुड़े संगठनों के कार्यकर्ताओं ने देश में ईवीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर ईवीएम बैन कराने की आवाज उठाई।
राष्ट्रीय दलित जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कदम सिंह बालियान के आह्वान पर मूल निवासी बहुजन समाज पार्टी ने (एससी /एसटी ,ओबीसी एवं अल्पसंख्यकों) सभी समस्याओं की जड़ ईवीएम के विरोध में वाल्मीकि चौक ललतारो रोड पुल से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय हरिद्वार तक प्रदर्शन के द्वारा ईवीएम बैन करा कर वैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार को ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर बहुजन क्रांति मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह के नेतृत्व में बहुजन क्रांति मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा के सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनावों को बैलेट पेपर से करवाने की मांग महामहिम राष्ट्रपति से की है ।